विनय कुमार गुप्ता
प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। मंगलवार को ईद ए मिलादुन्नबी के पर्व पर उपनगर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने जुलूस निकाला, और मोहम्मद पैगम्बर की याद में नारे लगाए। एक दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दी। और मोहम्मद का पैगाम दिया।
नगर के जामा मस्जिद से इकट्ठा होकर हाथों में झंडा लिए लोग गाजे बाजे और घोड़े की अगुआई के साथ जुलूस की शक्ल में बसस्टेशन चौराहा होते हुए पुरानी बाजार, जामुन चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा, खजुहा चौराहा तक भ्रमण किया रुक रुक कर पैगम्बर की याद में नारेबाजी की जुलूस में सैकड़ो की संख्या में छोटे छोटे बच्चे और बच्चियां भी झंडा लिए ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर बधाइयां दी।
मुश्लिम बाहुल्य मदनपुर कस्बे में भी लोगो ने जुलूस निकालकर मोहम्मद साहब को याद कर बधाइयां दी।नगर झंडे और बैनरों से पटा हैं। जश्न ए ईद मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे और जुलूस के समापन तक मौजूद रहे। ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर जुलूस की चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने अगुआई की साथ मे सपा नेता प्रदीप यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी, मनमथ त्रिपाठी, सभासद प्रतिनिधि विजय यादव, कैसर अली, हसमत भाई, रिजवान अहमद,