संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकीसंत कबीर नगर / अखिल भारतीय स्तर पर मेडिकल शिक्षा के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET (नीट) में खलीलाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सभा औरही के श्री अय्यूब अली अंसारी एवं श्रीमती फरहत फिरदौस के सुपुत्र मोहम्मद असद ने नीट परीक्षा में 638 अंक प्राप्त करके माता-पिता अपनी ग्राम सभा,क्षेत्र सहित जिला का नाम रौशन किया ।

अब मोहम्मद असद को एमबीबीएस में दाखिला मिलेगा जिससे वह चिकित्सक बनकर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

उनकी इस सफलता पर बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप खलीलाबाद सदर विधायक दिग्विजयी नारायण जय चौबे,
जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, ए आई एम आई एम के जिला महासचिव अब्दुल सलाम खान (सलाम)
313 विधान सभा क्षेत्र से भावी बसपा प्रत्याशी आफताब आलम, सूर्या एकेडमी के प्रबंधक समाजसेवी उदय प्रताप चतुर्वेदी, अब्दुल करीम,अली जान अंसारी, मास्टर अब्दुल मतीन, प्रबंधक शाहजहां गर्ल्स इंटर कॉलेज सहित अनेकों शिक्षक क्षेत्र व जनपद से बधाईयों का सिलसिला जारी रहा।