✍️ashvni Kumar Chauhan ki report

अन्नदाता का दमन भारत की आत्मा पर चोट है, कमेरा समाज के हक हकूक के लिये सड़क से सदन तक संघर्ष करूगी – पल्लवी पटेल

🟥वाराणसी
रोहनिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा बैरवन बगीचे मे मंगलवार को किसान प्रतिरोध सभा का आयोजन हुआ जिसमे किसानो ने 16 मई 2023 को हुये पुलिस के दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ एकजुट होकर दमन के प्रतिकार का संकल्प लिया। सभा को सम्बोधित करते हुये अपना दल कमेरावादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सिराथु विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून का उल्लंघन कर अन्नदाता कमेरा समाज के हक हकूक पर साजिश के तहत गुजराती गैंग द्वारा शासन प्रशासन बल पर लूटने की दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष होगा, किसानो के घरो का दरवाजा तोड़कर मां बहनो की इज्जत और आबरू पर हाथ लगाने वालो को सरकार खुला संरक्षण दे रही है और धरती के पालन हार किसानो पर दमनात्मक कार्यवाई के पराकाष्ठा को लाघने पर भी भाजपा की संवेदनहीनता भाजपा के कमेरासमाज के प्रति दृष्टिकोण का स्पष्ट प्रमाण है।
कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र मे अन्नदाता का दमन और आज तक कोई जांच की पहल नही होना सिद्ध करता है कि किसानो के दमन सबकी स्वीकृति है।
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड पहलवान ” ने कहा कि भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 की मांग करना अगर किसानो का अपराध है तो हम सभी अपराधी है ।
किसान प्रतिरोध सभा मे किसानो ने भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013/ माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का पालन का संकल्प लिया तथा 16 मई को गिरफ्तार किसानो का फर्जी मुकदमा वापस कर तत्काल रिहाई हो एवं 16 मई को बर्बर पुलिस लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाई मे संलिप्त दोषियो पर मुकदमा दर्ज कर कठोर वैधानिक कार्रवाई तीन दिन मे नही हुआ तो किसान आरपार की लडाई हेतु चरणबद्ध अन्दोलन करेगा। तपती धूप मे दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ किसानो का उमड़ा जनसैलाब, पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्यवाई और विकास प्राधिकरण की तानाशाही पर खुलकर गरजे किसान, किसानो ने कहा कि जब 17 मई को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे सुनवाई की तिथि निर्धारित हो गयी थी तो 1998 से लम्बित उक्त किसान विरोधी योजना की प्रस्तावित जमीन पर एक दिन पहले बुलडोजर सहित भारी फोर्स लगाकर दमनात्मक तरीका अपनाकर कब्जा की कोशिश क्यो की गयी ?
किसान प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता मोहनसराय किसान संघर्ष संचालन समिति के अध्यक्ष “छेदी पटेल, संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया, सभा को मुख्य रूप से सिराथु विधायक पल्लवी पटेल, कांगेस के प्रान्तीय अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड पहलवान” , कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, अपनादल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल, पूर्वाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल, उमा शंकर यादव , हरीश मिश्रा, मेवा पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय ने सम्बोधित किया एवं डाक्टर सुरेंद्र पटेल, दिनेश तिवारी, प्रेम शाह, लालमीना देवी, बिटना देवी, चमेली देवी, भगवती देवी, राजपति देवी, लक्ष्मीना, कलावती देवी, शीला देवी , बेईला, मनभावती , देवपत्ती, मुनरा देवी, सुखदेई देवी, लाल बहादुर पटेल, जय नाथ मिश्रा , विजय गुप्ता, रमेश पटेल, राम राज पटेल, मनोज पटेल , शिव यादव, फूलचन्द गुप्ता, रामधनी मास्टर , अलगू शाह, रामखेलावन, अलगू गुप्ता, पाचू गुप्ता, छोटे लाल पटेल, बबलू पटेल, बाले पटेल, पनारू पटेल, महेन्द्र पटेल, बलई पटेल, कमला पटेल, प्रेम पटेल, शोभनाथ पटेल , लाल चन्द पटेल, होरी लाल पटेल, सुखु पटेल,हनुमान पटेल, नारायण राम , गोलू पटेल, राजेन्द्र पटेल, माता पटेल,अजीत सिंह पटेल, संदीप पटेल , डा. मन्ना पटेल, राधेश्याम उपाध्याय , सुक्खन यादव सहित इत्यादि किसान शामिल हुये।