अमेठी

यूपी पुलिस को सख्त आदेश की अपराधियों को किसी भी हाल मे बक्सा न जाये लेकिन अमेठी जनपद मे अपराधियों को जरा भी खौफ नही रूक रूक कर चोरी लूट व छिनैती का अन्जाम देते रहते है। हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की होल्डिंग थाने तक पर चिन्हित रहती है सरकार के सखत आदेश कि इन पर सख्त निगाह बनाये रहे लेकिन ऐसे अपराधी कई बडे लूट का अन्जाम गैर प्रान्त तक मे देते रहते है।अमेठी पुलिस ऐसे लोगो को पुलिस मित्र बनाये रहती है। ऐसे अपराधियों के छोट भैया अपराधी  क्षेत्र मे घूमते रहते है। इन दिनो अपराधियो के इशारे पर नये युवक अबैध धन्धा मे पूरी तरह लिप्त है। चोरी व लूट का अन्जाम देने के बाद ये नये लुटेरे अपने आका के पास पहुच जाते है या फिर जनपद छोडकर कही और अपना आशियान बना लेते है। और वहा से रिमोट कन्ट्रोल की तरह अपने चेला चापर से काम करवाते रहते है। जो छोटे मोटे काम का आये दिन क्षेत्र मे अन्जाम दिया करते है। ऐसे अपराधी दूर बैठ कर दिशा निर्देश देते रहते है।ऐसे अपराधियों पर अमेठी पुलिस कार्यवाही करना मुनासिब नही समझती इसी लिये गैर जनपद मे अन्जाम लूट हत्या फिरौती जैसे अन्जाम देने मे जरा भी इन अपराधियों को डर नही लगता वैसे सूरत पुलिस का बडा ही सराहनीय काम ये रहा की अमेठी जनपद के लुटेरो को रायबरेली से गिरफ्तार करके आपने साथ ले गई ।