✍️सत्येंद्र यादव

गोपियों व राधा संग कृष्ण ने खेली फूलों की होली

संत समागम एवं ब्रज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच श्रीमद्भागवत कथा का समापन

🟥गोवर्धन मथुरा – परिक्रमा मार्ग के कस्बा राधाकुंड स्थित ब्रजानंद घेरा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन रविवार को हुए संत-समागम, हवन यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भक्ति की धारा प्रवाहित नजर आई। सात दिवसीय महोत्सव में श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के गद्दीनशीन पीठाधीश्वर महंत केशव दास के पावन सानिध्य में व्यासपीठ से गौड़ेश्वर वैष्णव व्यास मुकुंद दास जी महाराज ने कथा का रसपान कराया। अंतिम दिन कथा में व्यास मुकुंद दास जी महाराज ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलने वाला कभी अत्याचारी नहीं हो सकता है। वह सदैव परोपकारी बन धर्म के अनुसार कार्य कर मोक्ष की प्राप्ति करता है। कहा कि मित्रता श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी होनी चाहिए, सच्चा मित्र वही है जो कि अपने मित्र की परेशानी को समझ सके और बिना बताए मदद करे। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के बाद जन कल्याण के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां देकर राष्ट्र की खुशहाली की कामना की है। इस अवसर पर ब्रज के कलाकार उमा देशला एवं सोंनू शर्मा के निर्देशन में फूलों की होली, मयूर नृत्य, दीपक नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति मंच से दी गई। राधा-कृष्ण की अनुपम झांकी के मनमोहक झांकी के दर्शन कर भक्त भावविभोर दिखाई दिए। संचालन अजीत पांडेय ने किया। संतों का सम्मान आयोजक डाॅ. अनुपम गुप्ता व बीनू गुप्ता ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत राधाकुंड के अध्यक्ष रामफल, पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज, रघुवीर सिंह, सार्थक गुप्ता, छैलबिहारी दास, अभिषेक गुप्ता, हर्षिता, आराध्या, अथर्व, छैलबिहारी दास, अमित बाबा, सुलोचन दास, बलराम दास आदि थे।