🛑तिलोई/ अमेठी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सालय का सराहनीय कार्य किया गया ग्राम सभा आशापुर गाड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम धनुहा के रहने वाले आशीष कुमार सिंह की गाय का बच्चा दो-तीन दिनों से बीमार चल रहा था।

जिस पर उन्होंने हालत में सुधारना ना होने पर टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल किया जिसके माध्यम से तत्काल तिलोई अस्पताल की डाक्टरों की टीम ने पहुंच कर आनन, फानन में बीमार पशु का इलाज किया इलाज करने वाली टीम के डॉक्टर हरिप्रकाश, सचिन कुमार और एंबुलेंस पायलट रघुनाथ यादव ने 15 मिनट के अंदर पहुंचकर बीमार पशु का निशुल्क इलाज किया।

जो कि पशु चिकित्सालय का सराहनीय कार्य है डॉक्टर ने बताया कि यदि कोई भी पशु आपके क्षेत्र में बीमार होता है तो कभी भी निशुल्क नंबर 1962 पर कॉल कर सकते हैं जिसमें गाय, भैंस, कुत्ता, बिल्ली

,भेड़ ,बकरी मुर्गी ,कोई भी जानवर हो आप कभी भी इस टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके मोबाइल पशु चिकित्सालय का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं जिसमें पशुओं का बेहतर व निशुल्क इलाज किया जाता है।