*सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन*

💢विनय कुमार गुप्ता

🛑रुद्रपुर देवरिया।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 256 मरीजों की ओपीडी तथा 26 मानसिक मरीजों का इलाज हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं में जनता को बेहतर सुविधाएं मिल रही है अस्पतालों में सभी इलाज के साथ जांच एवं ऑपरेशन की सुविधा से लोगों को लाभ मिल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का मुफ्त में पांच लाख तक का इलाज कराकर कायाकल्प किया है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि आज मोदी जी एवं योगी जी की सरकार में महिलाओं से लेकर समाज के सभी वर्गों का कल्याण हुआ जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी जी की विजय होंगी. क्षेत्रीय विधायक द्वारा दो स्वास्थ्य कर्मियों को लैपटॉप वितरित किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सत्येंद्र कुमार राव, एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार द्वारा अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।

जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी, संगम धर द्विवेदी, जितेंद्र गुप्ता, तेज प्रताप गुप्ता, तथा डा अनुपम दुबे, डा नेतृका सिंह, वर्षा सिंह, बीपीएम सुशील पाण्डेय, सुरेन्द्र शुक्ला, अखिलेश सिंह, अशोक प्रताप, अंजलि श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।