🟥 रायबरेली-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश में कोरोना फैलने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है।उन्होने कहा कि यह विदेशों से आई हुई बीमारी है।जब पूरी दुनिया में यह फैल रही थी तब नमस्ते ट्रम्प और मध्यप्रदेश चुनाव कराए जा रहे थे।उन्होंने कहा उस समय ही इंरनैशनल फ्लाइट को रोक देना चाहिए था।किसान आंदोलन के बाद नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल पर जवाब देते हुए उन्होने कहा,सरकार के बस में कुछ नहीं है।बघेल ने कहा,यह ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध करा सकते।यह कोयला नहीं उपलब्ध करा सकते।यह किसानों को डीएपी नहीं उपलब्ध करा सकते और नौजवानों को रोजगार नहीं उपलब्ध करा सकते।यह केवल दंगा करा सकते हैं।भूपेश बघेल यहां बछरावां विधानसभा के सेहंगों में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे।प्रतिमा अनावरण के बाद उन्होंने कहा,आयरन लेडी इंदिरा गांधी के क्षेत्र में लौह पुरुष की प्रतिमा अनावरण से पूरे देश में संदेश जाएगा।