*एमएलसी ने वितरित किया आयुष्मान कार्ड*

🛑विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया। रविवार को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. रतन पाल सिंह ने शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों महिलाओं को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा भाजपा की मोदी जी की सरकार में आयुष्मान योजना के तहत गरीबों, किसानों, मजदूरों के साथ- सभी वर्ग के लोगो को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है,सभी को लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान भव के माध्यम से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर

 

 

रही है। आयुष्मान भव अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और अस्पतालों में मुफ्त जांच और इलाज के साथ ही गावों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा गांव और वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि का चिकित्सको ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान अधीक्षक डा० मनोज कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ,जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी, मोहन उपाध्याय, दिलीप जायसवाल, रमेश गुप्ता श्याम जायसवाल, डा० एस के राव, डा० उमा शंकर जायसवाल, डा० एस एन मणि, डा० राजेश सिंह, डा० माधवी शुक्ला, सुशील पांडेय, अशोक प्रताप, प्रेमलता सिंह, आकांक्षा दुबे, रंजु सिंह, विरेंद्र सन्याल, आदि लोग मौजूद रहे।