गांव के इस एकत्रित मिट्टी से दिल्ली में शहीद स्मारक व मेहंदीगंज में बनेगी अमृत वाटिका

रोहनिया वाराणसी।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत आराजी लाइन ब्लॉक पर मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के 117 ग्राम पंचायतो से मिट्टी इकट्ठा कर कलश में लेकर अपने-अपने गांवों से ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शहीद जवानों के सम्मान में गाजे बाजे के साथ “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम की नारा” लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर

 

 

सीआईएसएफ के जवानों के साथ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल एवं खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से कलश यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए कलश रिसीव किया। जिसके दौरान सभी गांव की मिट्टी को एक कलश में एकत्रित किया गया।जिसके बारे में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह तथा खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के सपना को साकार करने के लिए यह मिट्टी देश की शहीदों की याद में 17 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय से गाजे बाजे के साथ शहिद उद्यान सिगरा ले जाया जाएगा जहां से लखनऊ होते हुए दिल्ली जाएगा जहां पर शहीद स्मारक बनाया जाएगा।शेष मिट्टी से मेहंदीगंज गांव में अमृत वाटिका बनाया जाएगा। इस अवसर पर सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि वंशराज पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, अजय दुबे,अनिल गुप्ता,संजय यादव, विजय गुप्ता, मनोज कुमार वर्मा,भैयालाल पटेल, श्री प्रकाश यादव, श्याम लाल चौहान, जयश्री यादव, नीरज पांडेय, गुड्डू सिंह ,विजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ो ग्रामीण लोग शामिल रहे।