🟥सत्येंद्र यादव

🟠मथुरा – मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने रिसिटी नेटवर्क और एलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट (AEPW) के सी०एस०आर फण्ड के सहयोग से नगला कोल्हू स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, मथुरा में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा अत्याधुनिक 250 मेट्रिक टन प्रतिदिन मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर MRF के 3D मॉडल का अनावरण किया गया । जिसमे अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार नगर निगम मथुरा वृन्दावन, AEPW से ईशा शार और नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
परिक्रम परियोजना की नीव रिसिटी, AEPW और मथुरा वृंदावन नगर निगम के संयुक्त पहल द्वारा 1 साल पहले रखी गई थी। जिसके अंतर्गत एक MRF का निर्माण किया जाना है। जिसे रिसिटी नेटवर्क द्वारा आगामी 10 वर्षो तक संचालित किया जायेगा ।
इस अवसर पर, नगर आयुक्त श्री अनुनय झा ने अवगत कराया कि “यह प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप शहर के अपशिष्ट प्रबंधन और प्रसंस्करण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मथुरा-वृंदावन को इस तरह के स्टेट ऑफदी आर्ट एमआरएफ के निर्माण की अतिआवश्यकता है क्योंकि यह मथुरा-वृंदावन की सर्कुलर इकोनॉमी यात्रा में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा”।
-यह MRF प्रति दिन 250 मीट्रिक टन अपशिष्ट का प्रबंधन करने में सक्षम है
-यह MRF प्रतिदिन 20 मीट्रिक टन प्लास्टिक अपशिष्ट को प्रोसेस करेगा।
-हर साल 70,000 मीट्रिक टन + वेस्ट को लैंडफिल में जाने से रोका जाएगा
-100+ सफाई मित्रों को नियोजित और सशक्त किया जाएगा
डिजिटल पारदर्शिता
परियोजना उपलब्धियां:
-15 जून तक MRF का 15% निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और नवंबर 2023 तक यह MRF का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर संचालन शुरू किया जाएगा।
उक्त के अतिरिक्त माहापौर और नगर आयुक्त के द्वारा कचरा बीनने वालों को(informal waste pickers)आगामी वर्षा ऋतु में काम करने के दृष्टिगत रेन कोट भी वितरित किये गए।