क्षतिपूर्ती के लिए टोल फ्री नम्बर पर करे काल*

✍️विनय कुमार गुप्ता
🟥*रुद्रपुर देवरिया।*
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र में मंगलवार की रात मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की हजारों हेक्टेयर गेहूं और सरसों की फसलों के साथ सब्जी की फसल भारी मात्रा में नष्ट हो गयी, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है अचानक रात 8 बजे के करीब तेज हवा के साथ मूसलाधार बरसात होने लगी कुछ ही देर बाद ओले भी गिरने लगे जिससे किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है किसान बुधवार सुबह जब खेतों में फसल खेतो में पहुचे तो पकी हुई गेंहू की फसल जगह जगह गिरी हुई बर्बाद होती दिखाई दी। फसलों को बर्बाद होते देख किसान माथा पिट रहे।

*किसानों ने की क्षतिपूर्ति की मांग*
*फसल बीमा की क्षतिपूर्ति के लिए टोल फ्री नम्बर पर करे कॉल*
कृषि विभाग के बरिष्ठ अधिकारी वीरेंद्र पांडेय ने
समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि कल दिनांक 21:3: 23 को वर्षा एवं तेज हवा के कारण फसल की क्षति हुई है वे कृषक बंधु जिनका केसीसी अथवा फसल बीमा हुआ है वह कृषक फसल बीमा के टोल फ्री नंबर पर कंप्लेंट दर्ज करा दें अगर टोल फ्री नंबर नहीं लग रहा है तो रुद्रपुर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में अजय राव जिनका मोबाइल नंबर 7982397229 पर संपर्क कर 72 घंटे के अंदर उपलब्ध करा दें|