🟥वाराणसी:रोहनिया/-रोहनिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी गंगापुर क्षेत्र स्थित देसी शराब दुकान गंगापुर पर रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय विष्णु प्रताप सिंह ने मूल्य से अधिक दामो पर शराब बेच रहे सेल्समैन को रंगे हाथ पकड़ कर मुकदमा दर्ज करवाते हुए भेजवाया जेल।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगापुर स्थित देशी शराब के दुकान पर तैनात जनपद चंदौली के थाना धीना क्षेत्र के हेतमपुर गाँव निवासी सेल्समैन अजीत कुमार प्रजापति उम्र 43 वर्ष देशी शराब 200 एमएल बिंडीज लाइम के निर्धारित मूल्य 65 के जगह 70 रुपये में खुलेआम बेच रहा था जिसकी सूचना दुकान पर लिखे आबकारी विभाग के सीयूजी नम्बर पर क्षेत्र के लोगो ने दी जिसका संज्ञान लेते हुए आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय विष्णु प्रताप सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर रंगे हाथ अधिक दाम में बेचते हुए सेल्समैन को पकड़ लिया और थाना रोहनिया में उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 64 व भारतीय दंड विधान की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाते हुए जेल भेजवा दिया।वही सीओ तृतीय आबकारी का कहना रहा कि मैं अपने टीम के साथ आये दिन समय समय पर आवंटित क्षेत्र के सभी दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाता रहता हूँ सूचना मिलने पर तत्काल टीम पहुँच कर कार्यवाही करती है।गिरफ्तार करने वाले टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय विष्णु प्रताप सिंह,प्रधान आबकारी सिपाही सिराजुद्दीन खान,आबकारी सिपाही चंद्रभान सिंह शामिल रहे।