🔺तौफ़ीक़ खान की रिपोर्ट
💢नई सुबह एक उम्मीद 🔺वाराणसी।।सामाजिक संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता महाअभियान के अंतर्गत सराय सुरजन वार्ड के तेलियाना चौराहे के पास मुस्लिम महिलाओं द्वारा सफाई अभियान करके गली मोहल्ले के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया l इस दौरान कुछ महिलाओं ने पर्यावरण सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखी हुई तख्तियां भी अपने हाथों में लेकर के डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति तथा अपने पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक कर रही थी*lसंस्था की अध्यक्ष ममता जी ने स्वच्छता संबंधी स्लोगन जैसे- साफ-सफाई को अपनाएं बीमारी को दूर भगाएं ,हम सब ने मिलकर ठाना है अपने गली – मोहल्ले को स्वच्छ बनाना है , आओ मिलकर करें एक नेक काम स्वच्छता के द्वारा बढ़ाए बनारस का मान l आदि के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया l इसके साथ ही महिलाओं ने अपनी – अपनी गलियों को भी साफ किया और इसके माध्यम से सभी लोगों को यह संदेश भी दिया कि अपने गली मोहल्ले को साफ – सुथरा रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि हम और हमारे आने वाली पीढ़ी शुद्ध और स्वच्छ वातावरण में अपना जीवन यापन कर सके l संस्था के सचिव विजय कुमार जी ने लोगों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलवाया l अनीश खान जी ने अधिक से अधिक पेड़ – पौधे लगाने के प्रति लोगों को जागरूक किया l कक्षा संचालिका किरन देवी तथा रहनुमा जी ने कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l इस सफाई अभियान में सीमा बेगम, परवीन, मजूदो, रहनुमा अंसारी ,हुमा ,स्वलिया, नूर कशिश ,तैयबा ,तबस्सुम, सोनी देवी ,पूजा ,जीरा देवी, सुषमा ,निशा ,पिंकी ,हीरामणि, शिवानी ,पूजा ,सीमा बानो, आदि लोग मौजूद रही l
🔺खबरों के लिए हमसे संपर्क करें 8887494585 पर