🟥गोरखपुर
आजाद हिंद की पहली सरकार बनाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर रविवार को खोराबार विकास खण्ड के जंगल रामगढ़ चवरी मुसहर बस्ती बच्चों को गर्म वस्त्र रंग बिरंगे हुड़ीज मिले, तो उनके चेहरे खिल उठे। हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्ट की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने इसके पूर्व 9 जनवरी को बस्ती की महिलाओं और बच्चों के ठण्ड से ठिठुरते पांवों चप्पल मुहैय्या कराया था।
हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्ट की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने रविवार को मुसहर बस्ती की महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कहा कि वे हाथ के साथ पूरे शरीर की साफ सफाई का ध्यान रखेंगी तो स्वयं भी स्वस्थ रहेंगी, बच्चे भी स्वस्थ्य भी रहेंगे। हर दिन स्नान करने, हाथ, बाल और नाखून की साफ सफाई की अपील की। प्रेरित किया कि हर दिन साफ कपड़े पहने। उसके बाद कुमारी अर्पिता, आनंद कुमार, अभिषेक, गोपाल, हरिंदर, सरदीप, कविता, रवीना, नीलम, गुड़िया, संजना, क्षुलूर, राजकुमार, संदीप, चंदन, मुलूर, बिजली, दुर्गावती, पवन कुमार, करीना, काजल, किशन, खेसारी, विकास, शोभा, बिलारी, जूली, प्रिंस, विष्णु, दलूनी, रजनीश, प्रिती, काजल, अर्जुन, अर्जुन पुत्र सरोज, धीरज, शुभम, कल्लू, राधा, गुड़िया, संध्या, रंजीत, राजनंदिनी समेत 3 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के बच्चों में वितरित किया गया। सर्दी के सितम के बीच गर्म वस्त्र पा बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसके अतिरिक्त बच्चों को चाकलेट बिस्कुट एवं टॉफिया भी वितरित की गईं। ओडीएफ दस्ता के टीम लीडर दिलीप कुमार गुप्ता ने पहले ही सभी बच्चों के नाम और उम्र की सूची बना ली थी ताकि बस्त्र उनकी साइज के मिल जाए। सभी बच्चों में टाफिया और चाकलेट बिस्किट भी वितरत किया गया। वितरण के दौरान हेरिटेज फाउंडेशन ट्रस्टी नरेंद्र कुमार मिश्र, अनिल कुमार तिवारी, मनीष चौबे, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव, इनबुक फाउंडेशन बाम्बे के सदस्य भी मौजूद रहे। इसके पूर्व 9 जनवरी को श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग और हेरिटेज फाउंडेशन की संयुक्त पहल से बस्ती के बच्चों और महिलाओं को 100 जोड़ी हवाई चप्पल, मच्छर मारने वाली अगरबत्ती, बिस्कुट एवं चाकलेट वितरित किए गए। बल्कि दर्जनों के बच्चों की हेयर कटिंग भी कराई गई थी।