डॉ0 राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज भैरवतालाब मे शोक सभा व श्रद्धांजलि का आयोजन

रोहनिया– समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा, भारतीय राजनीति के स्तम्भ, दृढ़ इच्छा शक्ति वाले राजनेता, पूर्व रक्षामंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र०, समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को लोकबंधु राजनारायण द्वारा स्थापित डॉ० राम मनोहर लोहिया पी०जी० कालेज भैरवतालाब, राजातालाब में आयोजित शोक सभा में मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिसके दौरान लोकबन्धु राजनारायण के ज्येष्ठ पुत्र डॉ० राम मनोहर लोहिया पी०जी० कालेज भैरवतालाब, राजातालाब, वाराणसी कालेज के संरक्षक राधेमोहन सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति हैं जिसकी भरपाई नही कि जा सकती है। उनके पौत्र एवं इस महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह उर्फ तोयज कुमार ने कहा कि नेता जी की कथनी एवं करनी में अन्तर नहीं था दृढ़ इच्छा शक्ति वाले नेता थे, नेता जी एक छोटे से गाँव सैफई से उठकर भारतीय राजनीति को एक नई पहचान दी।
शोक सभा में पूर्व प्राचार्य डॉ० अरूण कुमार राय, महाविद्यालय के निदेशक डॉ० अविनाश राय, डॉ० सुमन लता देवी, डॉ० सुनील दूबे, डॉ० अजय मौर्य, डॉ० अखिलेश्वर तिवारी, डॉ० अभिषेक मिश्रा, डॉ० माया सिंह, एडवोकेट मनीष कुमार सिंह, एडवोकेट सुरेश कुमार सिंह, गुरू, दयाल गुप्ता सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शोक सभा का संचालन महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर डॉ० कृपा शंकर पाठक ने किया।