🟥संत कबीर नगर सेमरियावां / कक्षा दो में पढ़ने वाली सात वर्षीय मुनज्जा दानिश रहमान ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रख घर परिवार के सदस्यों को आश्चर्य चकित कर दिया।पूरे दिन के 14 घंटे भूखे प्यासे रहकर रोजा को मुकम्मल किया।घर परिवार के बड़े बुजुर्गो,माता पिता के साथ अफतार किया।यह मुनज्जा के लिए यादगार दिन बन गया।

सेमरियावां निवासी दानिश रहमान की सुपुत्री मुनज्जा दानिश ने काफी कम उम्र में ही सोमवार को रोजा रखा।शाम को अफ्तारी के वक्त जिंदगी का पहला रोजा पूरा होने पर पूरे घर में खुशी छा गई।माता पिता छोटे भाई बहन सहित,दादा दादी,चाचा नाना नानी अति प्रसन्नता व्यक्त की और दुआएं दी।घर में खुशी जश्न का माहौल था सब अलग अलग हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार भी दिए। मुनजजा ने भी जिंदगी का पहला रोजा मुकम्मल करने पर काफी खुश दिखाई दी।अभी और ठंडे दिन होने पर रोजा रखने का संकल्प दोहराया।