✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – मुड़िया पूनो मेला गोवर्धन में आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत दर्जनों दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। मानसी गंगा स्थित गोपाल जी मिष्ठान भंडार, लाखों हलवाई, श्री बिहारी जी मिष्ठान भंडार, दीपक मिष्ठान भंडार ,काका पेडे वाले आदि खादय प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करते हुए संदेह होने पर सभी से पेडे का एक एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। साथ ही मेला क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट्स की चेकिंग की गई बस स्टैंड पर स्थित राधिका भोजनालय का निरीक्षण उपरांत संदेह होने पर पनीर का एक सैंपल एकत्रित किया गया साथ ही रात्रि में गोपाल जैन निवासी लोहा मंडी डींग भरतपुर द्वारा आपूर्ति किए जा रहे दूषित 4 कुंतल पेड़ा को मौके पर नष्ट करा दिया गया। विभाग द्वारा सभी भंडारों एवं खाद्य प्रतिष्ठानों के नियमित चेकिंग की जा रही है जिससे सभी श्रद्धालुओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। सभी खाद्य कारोबारियों से अनुरोध है कि गुणवत्ता युक्त खाद्य एवं पेय पदार्थों का ही विक्रय करें यदि उनके द्वारा दूषित घटिया किस्म के खाद्य पदार्थ का विक्रय किया जाएगा तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी यह चेतावनी डॉ गौरीशंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के द्वारा दी गई है।