डॉ शशि कांत सुमन
पटना। बिहार में जहरीली शराब पीने से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की मौत के बाद एक बार फिर नीतीश सरकार में खलबली मच गई है। परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि इन सभी की मौत शराब पीने की वजह से हुई है। इन मामलों के सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ गई है। सुबह में खबर आई कि मुजफ्फरपुर जिले में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं, कई लोग इलाजरत थे। दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी। चूंकि उस वक्त न ही परिजन और न ही पुलिस ने इनकी मौत के पीछे की वजह बताई थी, इसलिए यह कहा नहीं जा सकता था कि मृतकों की मौत कैसे हुई। लेकिन अब जिले में दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजन सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि इनकी मौत शराब पीने की वजह से हुई है। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में तीन और बरियारपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजन कह रहे हैं कि इनकी मौत शराब पीने की वजह से हुई है। सुबह में जिन दो लोगों की मौत हुई थी उनमें सिरसिया गांव के सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार शामिल थे। अब जिन दो लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है। उनके नाम सिरसिया गांव के ही दिलीप राय और रामबाबू राय बताये जाते हैं। मृतकों में शामिल सुमित राय की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि उसके पति ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद से ही उसकी तबीयत ख़राब हो गई थी। शरीर में दर्द के बाद अचानक से सुमित को खून की उल्टी होने लगी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शोभा देवी ने बताया कि सुमित राजमिस्त्री का काम करता था और हर दिन शराब का सेवन करता था। कल उसने गांव के ही कुछ लोगों के साथ शराब पी थी और आज उसकी मौत हो गई। इधर गांव के लोगों का कहना है कि आज एक और व्यक्ति इलाज के लिए शहर गया है। उसकी हालत गंभीर है। लगभग 6 से ज्यादा लोगों का इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चोरी-चुपके चल रहा है। बता दें कि आज सुबह ही सुमित राय उर्फ गोपी और अशोक कुमार का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया था। अबतक पुलिस की टीम ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है। एसएसपी जयंतकांत ने कहा था कि इन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना है, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इनकी मौत कैसे हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई कर रही है।

­