✍️न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/ अवधेश पाण्डेय

 

🟥गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना के अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित कर ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर को सीडीओ और डीपीआरओ द्वारा किया गया सम्मानित।जिसमे ई डिस्ट्रिक्ट योजना के बीएलएस इंटरनेशनल ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर जिला सेवा प्रदाता द्वारा विकास खण्ड भरोहिया पाली, बांसगांव, बढ़हलगंज, गोला, गगहा, कौड़ीराम, उरुवा, कैम्पिअरगंज एवं बेलघाट के पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया | इस प्रशिक्षण में जिला सेवा प्रदाता द्वारा जी टू सी (गवर्मेंट 2 सिटीजन) की 44 विभागों की लगभग 282 सेवाएं तथा ई-डिस्ट्रिक्ट की 32 सेवाओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया साथ ही साथ बीएलएस की बिजनेस 2 कस्टमर सेवाएं जैसे की पैथोलोजी बीएलएस सेवा वाहन बीमा बैंकिंग (आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम) डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर सरकारी परीक्षाओ की तैयारियों का पोर्टल पैन कार्ड इत्यादि सेवाओं के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया गया |
तथा ई डिस्ट्रिक्ट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत सहायकों को संजय कुमार मीना मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनन्द सिंह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सहायकों को जन सेवा केंद्र की समस्याओं को पंचायत सचिवालय में संचालन कराए जाने हेतु प्रेरित किया साथ ही मुख्य विकास अधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बीएलएस के कराए गए प्रशिक्षण की प्रशंसा की गई इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना एवं जिला पंचायत अधिकारी श्री शाश्वत आनंद सिंह और अपर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं पी डी गुप्ता अपर जिला अधिकारी इ
आशुतोष कुमार जिला परियोजना प्रबंधक रवि कुमार दुबे एवं ई- डिस्ट्रिक्ट कार्यालय से नीरज कुमार श्रीवास्तव ईडीएम तथा बीएलएस इंटरनेशनल ई- डिस्ट्रिक्ट सर्विस जिला सेवा प्रदाता की तरफ से प्रोजेक्ट मैनेजर विकास दुबे प्रोजेक्ट हेड संजय कुमार लखनऊ जोनल मैनेजर मनोज भदौरिया एवं गोरखपुर जोनल मैनेजर पीयुष मिश्रा तथा अरबाज अहमद जिला प्रभारी मौजूद रहे |