✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🔴बस्ती,बनकटी…..सहकारिता विभाग बनकटी ब्लाक के एडीओ सहकारिता अभी भी अपनी पुरानी जगह पर जमकर बैठे हुए हैं। जबकि शासन के निर्देश पर इनके स्थान्तरण के लिए एआर कोऑपरेटिव ने डेढ़ महीने पहले आदेश जारी कर दिया था। उसके बाद भी विभाग की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही हैं।
शासन के जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार सीडीओ के अनुमोदन के बाद बनकटी के एडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार चतुर्वेदी का तबादला 27 अगस्त को बस्ती सदर ब्लॉक के लिए हो गया था।यह आदेश बस्ती के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक आशीष श्रीवास्तव ने जारी किया था। जबकि एडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार चतुर्वेदी अभी तक अपनी पुरानी जगह से रिलीव नहीं हुए हैं। ना ही नई जगह पहुँच कर कार्यभार ग्रहण किए हैं । सवाल खड़ा होता है कि आखिर किसके सह पर रुके हुए हैं। जिसके चलते पहली नवंबर से शुरू होने वाली धान की खरीदी प्रभावित होती दिखाई दे रही है। और विभाग में अभी भी अनियमितता की स्थिति दिखाई दे रही है। वहीं अव्यवस्था को लेकर लगातार वीडीओ व सीडीओ से लोग संपर्क स्थापित कर रहे हैं। इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
इस संम्बंध में वीडीओ बनकटी धनेश यादव ने बताया कि ऑफिशियल लेटर आज ही प्राप्त हुआ है। रिलीजिंग की कार्रवाई की जा रही है।