एक्ट अप्रेंटिस को कारखाना में समायोजित करने को लेकर मुखर हुए राजद नेता राजू

– मुख्य यांत्रिक अभियंता कोलकाता को राजद नेता ने सौंपा 9 सूत्री मांगों का ज्ञा।

🟥डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य यांत्रिक अभियंता(पीसीएमई) एसआर घोषाल के जमालपुर आगमन पर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने मॉडल स्टेशन परिसर में उनका स्वागत करते हुए 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।पीसीएमई दिए गए ज्ञापन में राजद नेता ने मुखर होकर कहां रेल से प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस को अभिलंब कारखाने में समायोजित करना चाहिए क्योंकि उनकी प्रतिभा एवं कौशल से रेलवे का विकास होगा। ज्ञापन के माध्यम से राजद नेता राजू यादव ने कारखाना में वर्क लोड बढ़ाए जाने, डीजल शेड को पूर्णरूपेण इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, रेल कॉलोनी रामपुर में रेल कर्मियों सुरक्षा को लेकर चारदीवारी घेराव करने, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा कारखाना के आधुनिकीकरण को लेकर दिए गए फंड को बढ़ाया जाए, रेल अस्पताल जमालपुर को पटना के सुपर स्पेशलिस्ट जैसा बनाया जाए, रेल क्षेत्र के तमाम जर्जर सड़क को बनाने, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, बंद पड़े माल गोदाम एवं लोको शेड में सुपरमार्केट बनाकर लीज पर दुकान देने, जमालपुर में डीआरएम ऑफिस का निर्माण सहित रेल से जुड़े हुए कई मामले को रखते हुए लंबी वार्ता किए। राजद नेता के ज्ञापन को गंभीरता से पढ़कर पीसीएमई ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिए। मौके पर स्थानीय रेल अधिकारी सहित राजद के
राकेश चौधरी,मंतोष कुमार,विमल कुमार, सनी पासवान,लाल, सहित कई मौजूद थे।
——————————-