✍️ अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

🟥गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार दुबे रविवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए के प्रसाद के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर का आकस्मिक निरीक्षण लगभग पौने तीन बजे किया गया।निरीक्षण के दौरान टीकाकरण होता पाया गया।इसके बाद प्रसव कक्ष भी देखे।सब कुछ ठीक रहा।मुख्य चिकित्साधिकारी के सी यू जी नम्बर पर संपर्क कर जानकारी चाही गई तो फोन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए के प्रसाद ने रीसिभ किया।डा0 प्रसाद ने कहा कि आज छुट्टी का दिन है।निरीक्षण का उद्देश्य टीकाकरण हो रहा है या नही।टीकाकरण हो रहा था।उक्त अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 ईश्वरलाल,फार्मासिस्ट ए पी सिंह,संतोष शुक्ला,अभिषेक,निगम, अमृता,प्रियंका,विमलेश स्टाफ नर्स नीलम मिश्राआदि उपस्थित रहे।