🟥अमरोहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा जनपद के दौरे पर पंहुचे। जहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और आने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा के समर्थित उम्मीदवारों को जनता से अपना पूर्ण समर्थन देने की अपील की है। योगी ने कहा कि मै अमरोहा की जनता का धन्यवाद करता हूँ कि अमरोहा की जनता ने हसनपुर विधानसभा से महेंद्र सिंह खडगवंशी व धनोरा विधानसभा से विधायक राजीव तरारा को विजयी बनाकर जो काम किया है वह बहुत ही सराहनीय काम है। साथ ही योगी ने कहा कि हमने 54 लाख गरीब परिवारों को आवास देने का काम किया है, साथ ही उन्होंने किसानों के समस्या को देखते हुए घोषणा की कि हमने गन्ना मिल के लिए पैसा आवंटित किया है जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा लाभ सभी जाति धर्म के लोगों को मिल रहा है मुख्यमंत्री ने कहा नगर निकाय चुनाव सबकी एक परीक्षा है और मैं आपको बता दूं गंगा एक्सप्रेस वे जनपद अमरोहा से होकर ही जाता है एक्सप्रेस वे लखनऊ और प्रयागराज की दूरी को बहुत कम कर देगा एक नया एक्सप्रेसवे बनना है गोरखपुर से शामली वह भी अमरोहा होकर ही जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि एक करोड़ 54 लाख लोगों को शौचालय देने का काम हमारी सरकार ने किया। पिछले कोरोना काल में 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम शासन द्वारा किया गया । अमरोहा वासियों ने ढोलक बनाकर एक कला को आपने ऊंचाई दी हमने माफियाओं की ढोलक बजाकर उनका खात्मा करने का काम किया है। सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में हमारे शहरों को स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है ।

 

🟠संवाददाता आकिब खान हसनपुर अमरोहा यूपी उत्तर प्रदेश
न्यूज़ समाचार प्लस
मोबाइल –9520773791