पनियरा महराजगंज। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बृहस्पतिवार को पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय में छात्र / छात्राओं को जागरूक किया गया ।
छात्र / छात्राओं को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोंच है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी परिवार परेशान ना रहे जिसके तहत सरकार ने निराश्रित महिला पेंशन , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ( कोविड 19 से प्रभावित ) , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया । छात्राओं को संबोधित करते हुए गुड्डी शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है इसे पूरी तरह से सफल बनाने में आप सबका सहयोग भी आवश्यक है । आप सब सरकार की योजनाओं को समझ कर अपने पड़ोस व गांव में उक्त बातों से लोगों को अवगत कराएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ गांव स्तर पर हर ब्यक्ति को मिल जाए । जब आप सब जागरूक होंगे तो सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में कोई दिक्कत नहीं होगी । हर छात्र / छात्रा कम से कम दस लोगों को उक्त जानकारी शेयर करें तो सरकार की मंशा पूर्ण रूप से सफल हो जाएगी इसमे कोई संदेह नहीं । कार्यक्रम जिलाधिकारी महराजगंज डा उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुवचंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं आपका भी दायित्व बनता है कि सरकार की योजनाओं का प्रसार प्रचार करें ।