डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिमहत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को पंख देने के उद्देश्य से प्रखंड के पूर्वी इंद्ररुख पंचायत के हलिमपुर ग्राम में जेडीयू नेता के साथ प्रतिनिधियों की टीम ने पौधे लगाए।
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जहां जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव नचिकेता मंडल व प्रदेश महासचिव मुनीलाल मंडल ने कहा नीतीश सरकार के अति महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत जो सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत हर गांव में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को मजबूती प्रदान किया जा रहा है। वही जल संरक्षण को लेकर तालाब नहर में जल संचय करने को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके पहले पंचायत के मुखिया हेमलता देवी ने जदयू के प्रदेश नेता का स्वागत करते हुए ग्रामीणों को संकल्प जल जीवन हरियाली के साथ पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प दिलाई। मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, वार्ड सदस्य मनोज कुमार, सनी, नेपाली मंडल,केलू मंडल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।