✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा गोवर्धन -मथुरा जनपद के तहसील गोवर्धन अंतर्गत विकासखंड गोवर्धन पर सीमांत किसानों के लिए पाइप व सामग्री उधले बोरिंग कराने हेतु मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत वितरण किया गया जानकारी देते हुए बोरिंग टेक्नीशियन मनोज सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत सीमांत किसानों के लिए पुतले बोरिंग कराने के लिए अप्रैल 2023 से सितंबर 2023 तक 176 उधले बोरिंग कराने का विकासखंड गोवर्धन को लक्ष्य प्राप्त था जिसमें जेई विनय कुमार व बोरिंग टेक्नीशियन मनोज सोलंकी द्वारा अप्रैल 2023 से अब तक 120 बोरिंग पाइप व सामग्री वितरण किये जा चुके हैं वहीं बोरिंग टेक्नीशियन मनोज सोलंकी का कहना है कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत 176 उधले बोरिंग कराने का जो लक्ष्य प्राप्त था जिसमें 140 सामान्य जाति के लोगों को व 36 sc के लोगों को वितरित किए जाने का लक्ष्य था जिसमें से 120 बोरिंग पाइप व सामग्री वितरित की जा चुकी है उधले वोरिंग कराने हेतु सीमांत किसानों को पाइप वितरित करनते समय जेई विनय कुमार बोरिंग टेक्नीशियन मनोज सोलंकी व सहयोगी रामकुमार के साथ साथ दर्जन भर किसान मौजूद रहे।