✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल ने दौरान नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत के अमरासनी कोल के पास से हार्डकोर नक्सली मुकेश नैया को गिरफ्तार किया है। बता दें कि धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सह मथुरा निवासी परमानंद टुड्डू को 23 दिसम्बर की रात्रि में नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला काट कर नृशंश हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष के लिखित आवेदन पर योगेंद्र कोड़ा सहित 21 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने अब तक इस काण्ड में दस नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसटीएफ के नेतृत्व में धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार विशेष कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही मुखिया हत्याकांड में संलिप्त सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सनद रहे कि डीआईजी संजय कुमार ने मंथुरा गांव पहुंच कर मृतक मुखिया के परिजनों से मिलकर नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही परिजनों को हर संभव मदद एवं सरकारी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया था। जिसके आलोक में एसटीएफ की विशेष कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पहाड़ की तराई अमरासनी कोल से नक्सली मुकेश नैया को गिरफ्तार किया है । विदित रहे कि आजीमगंज पंचायत के अमरासनी पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सली मुकेश नैया ने नक्सलियो के कई राज उगले है। मुखिया हत्याकांड से जुड़े नक्सलियो एवं घटना मे शामिल लोगो की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के जाँबाज पदाधिकारी एवं जिला पुलिस बल दिन -रात एक कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे अमन -चैन स्थापित कर रहे है। जिससे क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल समाप्त होता दिख रहा है।