💢रंजीत कुमार विधार्थी

🟥मुंगेर : लोकमंच ( सामाजिक – सांस्कृतिक संस्था ) के महासचिव विनय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्णय को अव्यवहारिक और छात्र छात्राओं के हितों के प्रतिकूल बताते हुए कहा है कि यह निर्णय छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ करने जैसा है। मुंगेर विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं का पार्ट – थर्ड ( सत्र – 2020 – 23 ) में नामांकन दाखिल करने की तिथि – 10 – 14 जुलाई 2023 रखा गया है और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 15- 18 जुलाई 2023 रखा गया है जो पूरी तरह से अव्यवहारिक है।क्योंकि ऐसे में छात्र छात्राएं परीक्षा में क्या लिखेंगे यह महत्वपूर्ण प्रश्न है।सत्र नियमित करने के नाम पर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।बिना एक भी दिन कक्षा हुए परीक्षा देने के लिए छात्र छात्राओं को बाध्य करना कहां तक उचित है? सनद रहे कि अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा पाठ्यक्रम भी तैयार नहीं किया जा सका है।अभी भी तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के पाठ्यक्रम को ही केंद्र में रखकर काम चलाया जा रहा है।आश्चर्य की बात है कि छात्र छात्राओं के लिए बाजार में पुस्तक भी उपलब्ध नहीं है।इसका मुख्य कारण पाठ्यक्रम का न होना बताया जा रहा है।
विनय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो. श्यामा राय और परीक्षा नियंत्रक से मांग करते हुए कहा है कि छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विशेष कक्षाओं की व्यवस्था की जाय ताकि छात्र छात्राएं पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हो सकें।नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया जाय ताकि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्रा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।