राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर योगा स्पोर्ट्स में अब दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा

पहली बार पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजन को लेकर तैयारी शुरू

दिव्यांग खिलाड़ी लेंगें योगा चैंपियनशिप में भाग

🟥मुंगेर को योगनगरी के नाम पर जाना जाता है , और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुंगेर में पहली बार पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । ये जानकारी मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में दिव्यांग खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है , उनकी प्रतिभा को निखारने एवं उनको मंच प्रदान कर आगे बढ़ाने हेतु मुंगेर में फर्स्ट टाइम पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन मुंगेर डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सहयोग से किया जाना तय हुआ है । इसको लेकर कल दिनांक 14 अप्रैल 2023 को इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में शाम 4 बजे से बैठक बुलाई गई है । सभी प्रखंड के दिव्यांग भाई -बहन इस बैठक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें । इसको लेकर आज दिव्यांग भाइयों के बीच चर्चा की गई।इसमें पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। जो भी योगासन स्पोर्ट्स खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं ,

🟠9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं।_