राजद नेताओं ने किसानों को दी बधाई

🛑डॉ शशि कांत सुमन

🟣मुंगेर।मुंगेर में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण होने का रास्ता साफ हो गया है। मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 30 किसानों ने जिला प्रशासन को सौंप दिया है। आज विधिवत 30 किसानों ने निबंधन कार्यलय में सतत लीज पर देने के

लिए रजिस्ट्री कर दी है। इसके साथ ही मुंगेर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर राजनीतिक खींचतान एवं अटकलबाजियों का दौर समाप्त हो गया है। मुंगेर में 300 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाली मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 नवंबर को मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड के संदलपुर मौजा के मंगरा पोखर स्थित जमीन पर शिलान्यास किया। समारोह में

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुंगेर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी साथ में था। लेकिन शिलान्यास के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा कॉलेज के निर्माण पर संशय उठाने लगे। लेकिन जिले के तेजतर्रार कर्तव्यनिष्ठ जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जमीन के रजिस्ट्री कार्य के लिए एडीएम मनोज कुमार सिंह को

लगा रखा था। आज जमीन की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। विभागीय अधिकारी का कहना है जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए बांक एवं संदलपुर के विपिन यादव,विपुल कुमार,सुजीत कुमार,भोपाल यादव,पिंकु यादव,दीपक कुमार,अंजनी कुमार,राजबालक यादव सहित तीस

किसानों ने जमीन का रजिस्ट्री निबंधन कार्यालय मुंगेर में किया है। इस को लेकर राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू,प्रदेश सचिव दिनेश यादव,पुर्व जिला अध्यक्ष पंचायती राज मनीष कुमार ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।