बच्चे रहे बिलखते और वृद्ध नौजवान रहे परेशान ,महिलाएं बच्चों को रात भर झलते रहे पंखे

🛑रंजीत कुमार विधार्थी

 

🟥मुंगेर : मुंगेर के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में इन दिनों बिजली रानी की बेवफाई देखने को मिल रही है। सोमवार की रात शहरी और ग्रामीण इलाके में बिजली गुल रही। उमस भरी भीषण गर्मी में बिजली का कट जाने से लोगों को परेशान कर दिया। रात भर लोग रतजगा कर बिताए। बिजली नहीं रहने के कारण बच्चे रात भर बिछावन पर बिलखते रहे तो नौजवान सड़क किनारे खड़े होकर रात काटते नजर आए। महिलाएं बच्चों को किसी तरह सुलाने के लिए हाथ के पंखे खेलती नजर आई । स्थानीय मटरू मंडल ने कहा कि बिजली का बिल तो समय से पहले आ जाता है, लेकिन बिजली समय पर चली जाती है। वह समय पर नहीं आती। उमष भरी गर्मी में रात भर बिजली गायब रही रात कैसे काटा बात नहीं सकते वहीं 70 वर्षीय बैजनाथ महतो ने बताया कि मैं हाथ का पेशेंट हूं और मुझे डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है। लेकिन बिजली की बेवफाई ने मुझे काफी परेशान किया। रात भर गर्मी से पसीना चलते रहा, लेकिन किस से मैं अपनी शिकायत करूं। वही सीता देवी ने कहा कि बिजली विभाग कहीं ना कहीं अपने कर्तव्य से भी दुख हो रहा है। सरकार जहां लाख दावे करती है कि 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। साथ बिजली के तारों में जो वृद्धि हुई है वह भी सही नहीं है। दिन प्रतिदिन बिजली का बिल पड़ रहा है। लेकिन बिजली में लगातार कटौती की जा रही है। खासकर ग्रामीण इलाके में बिजली ग्रामीण इलाकों के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार करते करने लगी है । बारिश हो नहीं रही है ,दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। रात के समय खेतिहर मजदूर आम इंसान बिछावन पर सोने जाता है तो बिजली नहीं रहती। चैन की नींद कोई सो नहीं पाता । ऐसे में बिजली विभाग केवल बिल लेने आता है। बिजली देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में 24 घंटे की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता से सोमवार की रात बिजली गायब रहने के संबंध में हमने संपर्क किया तो उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया। बिजली रानी की बेवफाई से लोग सोमवार की रात्रि पूरे रात परेशान रहे और करवट बदलते बदलते परेशान हाल के दौरान खुलकर ना सही, लेकिन अंदर ही अंदर सांसद ललन सिंह जिंदाबाद कहकर करवट बदलते रहे…!