– लाल दरवाजा इलाके के ही रहने वाले चार बच्चे , चारों का शव बरामद

✍️रंजीत कुमार विधार्थी

🟥मुंगेर: मुंगेर के लाल दरवाजा गंगा किनारे बने स्थाई पोखर में स्नान करने के दौरान लाल दरवाजा इलाके के ही रहने वाले चार बच्चे डूब गए ।चारो बच्चों का शव देर शाम को बरामद कर लिया गया है। परिजन एवं ग्रामीण डूबे बच्चो को पोखर से

 

निकलकर आनन फानन में सदर अस्पताल लाये।जहां चिकित्सकों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि सभी बच्चे लाल दरवाजा यादव टोला के ही रहने वाले हैं । चारों बच्चे शाम 4:00 बजे नहाने के लिए लाल दरवाजा गंगा घाट किनारे बने पोखर में स्नान के लिए गए थे ।काफी देर बाद घर नहीं लौटे तो सभी लोग वहां जाकर देखा तो चार बच्चे का कपड़ा पोखर के पास पड़ा हुआ था। लेकिन बच्चे नहीं थे। जब पोखर में डूबी लगाकर लोगों ने खोज किया तो

 

पहले तीन बच्चों का शव बरामद हुआं। चौथा बच्चा का शव देर शाम बरामद किया । इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पांडे ने कहा कि चारों बच्चों के शव पोखर से निकल जा चुके हैं। वहीं एक ही गांव के चारों बच्चे की डूबने से मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों में नीरज यादव का पुत्र आकाश कुमार, अरुण यादव का पुत्र शिवम कुमार, अमरजीत मंडल का पुत्र अर्णव कुमार ,चौथा बच्चा आदित्य यादव का पुत्र दिलखुश शामिल है। सभी बच्चों का उम्र 10 वर्ष से 13 वर्ष तक बताया जा रहा है।

 

घटना की सूचना पर मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा तथा मुंगेर के भाजपा स्थानीय विधायक प्रणव कुमार ने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की तथा सतावन दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बालू माफिया तथा खनन विभाग की सांठगांठ से यहां सफेद बालू बिक्री का खेल चल रहा है । बालू माफियाओं के द्वारा बालू की

 

खुलेआम प्रशासनिक मिली भगत से खेल हो रहा है। बालू उत्खनन के कारण लाल दरवाजा स्थित घटनास्थल तलाव बन गया, उस तालाब में स्नान के दौरान डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे।