कड़ाके की ठंड के बीच प्रत्याशी खूब बहा रहे हैं पसीना

🟥मुंगेर : नगर निगम चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी तेज होता जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच प्रत्याशी मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। मेयर प्रत्याशी हो या डिप्टी मेयर तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशी सभी अपनी-अपनी जीत के दावे के साथ अपने को एक दूसरे से बेहतर बताने से भी थक नहीं रहे। मुंगेर नगर निगम में 28 दिसंबर को मतदान होना है। अभी मतदान में 10 दिन शेष बचा हुआ है। प्रचार वाहन से भी शहरवासी परेशान हाल है। एक प्रत्याशी घर के सामने से जैसे ही हटते हैं कि दूसरे प्रत्याशी दस्तक दे देते हैं। तीनों पद के प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में पूरी शक्ति झोक चुके है। इसके बावजूद भी मुंगेर नगर निगम के मतदाता खामोशी का चादर ओढ़ कर नगर निगम चुनाव की राजनीति का मजा ले रहे हैं…! नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के कर्मठ लगनशील तथा जुझारू सहित लोकप्रिय प्रत्याशी निखिल गुप्ता ने वार्ड संख्या 13 के विभिन्न मोहल्ले में शनिवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से समर्थन का अपील किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं ने जगह-जगह वार्ड पार्षद प्रत्याशी निखिल गुप्ता का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड पार्षद प्रत्याशी निखिल गुप्ता को सभी जाति एवं धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिलता दिखा। मौके पर उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत वार्ड का समुचित विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम की जो भी कल्याणकारी योजनाएं होगी उसे धरातल पर उतारने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके समर्थकों में खासे उत्साह का माहौल देखने को मिला।