– घर घर से नियमित नहीं हो रहा है कचरा का उठाव

⭕रंजीत कुमार विधार्थी

 

🛑मुंगेर: पिछले साल संपन्न हुएं मुंगेर नगर निगम के चुनाव में डिप्टी मेयर पद से किस्मत आजमाने वाले और उपविजेता रहने वाले लालदरवाजा मोहल्ला वार्ड नंबर 02 (दो) के नागरिक तुषार यादव ने बयान जारी कर कहा है कि मुंगेर शहर में घर घर से नियमित कचड़ा का उठाव नहीं होता है, इस पर मेरी आपत्ति है। अक्सर देखा जाता है कि रविवार के अलावे भी जो भी एजेंसी के जिम्मे रोज कचड़े को उठाने की जिम्मेदारी है नहीं आते और ये किसी भी जागरूक व जिम्मेवार शहरवासी के लिए असहज स्थिति है और वो सड़क, गली या नाले पर भी घर के कचड़े को नहीं फेंक सकता। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम प्रशासन ऐसे कई जरूरी सुविधाओं पर लापरवाह बना हुआ है।
निगम क्षेत्र के हर घर से नियमित कचड़े का उठाव सोमवार से शनिवार ही नहीं बल्कि रविवार को भी होना चाहिए लेकिन सुनिश्चित दिनों में भी ये सुविधा मुहैय्या कराने में मुंगेर नगर निगम फेल है। शहर के लोगों का और थोड़ा ज्यादा सहयोग और समर्थन मिल जाता तो मै रविवार को भी ये सुविधा उपलब्ध करवाता।