डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। जिले को पूर्णरूपेण किया जायेगा कोरोना मुक्त। 25 सितम्बर तक सभी जिलेवासियों जो 18 वर्ष के हो चुके है, उन्हें कोविड वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। लगातार चल रहे टीकाकरण मेगा अभियान का सेचुरेशन इस माह में कर लिया जायेगा। ससमय टीका उपलब्ध होने पर जिले को शत् प्रतिशत आच्छादित इस माह में कर दिया जायेगा। आज 16 एवं 17 सितंबर को होने वाले मेगा कैंप अभियान को लेकर संग्रहालय सभागार मे जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ पार्टनर, आईसीडीएस टीम के साथ बैठक की गयी। अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि वार्ड, पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर टीम बनाकर सर्वे एवं माॅनिटेरिंग का कार्य करे। वार्ड स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदीयाॅ, आशा तथा प्रति पांच पंचायतों पर स्वास्थ्य भागीदार यथा केयर, युनिसेफ, डब्लूएचओ के टीम इस मेगा अभियान को सतत माॅनिटेरिंग करेगे। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने कहा कि 13 से 15 तक सभी टीम सर्वे कर लाईनलिस्ट डाटा तैयार करेगे। प्रखंड स्तर पर गठित टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीपीएम, आशा कार्य करेगी। सर्वे के दौरान स्पष्ट रूप से लाभार्थी का नाम, मोबाईल नम्बर, आधार, पंचायत वार्ड का नाम तथा उसके डोज के संबंध में विवरण अंकित करेगे। जिले में लगभग 1600 आंगनबाड़ी केन्द्र है। इस महाअभियान में सभी आंनबाड़ी केन्द्रों पर 2 दिन 16 एवं 17 सितम्बर को टीका लगाया जायेगा। 01 दिन में 800 तथा अगले दिन दूसरे 800 केंद्र पर टीकाकरण कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी स्तर पर कम्युनिकेशन प्लान बनाने का भी निर्देश दिया। प्रति शाम सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने टीम के साथ कॉर्डिनेशन बैठक करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सभी 18 प्लस व्यक्तियों से अपील किया कि 20 जून से पहले जिन्होंने भी प्रथम डोज ले लिया है। वे अवश्य दूसरा डोज ले ले क्योंकि उनका निर्धारित समय आ गया है और प्रतिरोधक क्षमता इससे बेहतर ढंग से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि इस मेगा अभियान में प्रथम डोज से सभी को आच्छादित कर दिया जाय। इस मेगा अभियान में स्वास्थ्य पार्टनर, केयर, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सर्वेक्षण से लेकर माॅनिटरिंग तक में लगातार सक्रिय रहेगे। उन्होंने अभियान को सफल बनाने को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर बैनर तथा 14 से 17 तक सभी पंचायतों में माईकिंग कराने का निर्देश दिया गया। सभी धातृ एवं गर्भवती महिला भी अवश्य टीका ले। मनरेगा के टीम तथा उनके परिवार सभी कर्मी टीकाकरण में सक्रिय रहेगे। गौरतलब है कि 15 सितम्बर को एक लाख वैक्सिन जिले को प्राप्त होगी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुश्री खुशबू गुप्ता, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस तथा उनकी टीम थे।