*विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों दिव्यांग पुरुष एवं महिला खिलाडियों ने हिस्सा लिया*

*इस खेल से स्टेट लेवल पर खेलने के लिए दिव्यांग खिलाड़ियों का चयन किया गया*

🟥मुंगेरं

दिव्यांगग खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिए मुंगेर जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2023 का आयोजन पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर एवं मुंगेर जिला पीडब्लूडी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज पोलो ग्राउंड मुंगेर के प्रांगण में आयोजित किया किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में आरपीआई के प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह , महिला मोर्चा की जुली कुमारी ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर मनोबल को बढ़ाया। विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

ये जानकारी पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह एवं स्पोर्ट्स डायरेक्टर मिक्कू कुमार झा ने दी ।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुंगेर जिला के सभी श्रेणी के विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों दिव्यांग बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।

इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस वर्ष के पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रदेश में दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सरकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जितने पर लाखों- करोड़ों की राशि एवं सरकारी नौकरी देकर मनोबल को बढ़ा रही है।
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु मुंगेर सदर पीडब्ल्यूडी संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार , मुंगेर पैरा गेम्स एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के प्रेसिडेंट रामप्रीत चौधरी , निगरानी

पदाधिकारी दिवाकर कुमार, टेकनिकल रेफरी पंकज कुमार , श्याम कुमार , आकांक्षा कुमारी , कमिटी के सदस्य रोहित कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मूकबधिर महिला 100 मी 0 दौड़ में अंकिता कुमारी गोल्ड मेडल , संध्या कुमारी सिल्वर मेडल ,

शारीरिक दिव्यांग जेवलिन थ्रो में हिमांशु कुमार गोल्ड , सौरभ कुमार सिल्वर मेडल , बलराम कुमार ब्रॉन्ज मेडल जीता

ब्लाइंड 100 मी 0 दौड़ में अभिजीत कुमार गोल्ड , मनीष कुमार सिल्वर मेडल जीता

मूकबधिर श्रेणी महिला शॉर्ट फुट में अंकिता कुमारी गोल्ड मेडल , संध्या कुमारी सिल्वर मेडल जीता

व्हील चेयर शॉर्ट फुट पुरुष में मिथलेश कुमार यादव गोल्ड , विकास कुमार सिल्वर मेडल , सुजीत कुमार राज ब्रॉन्ज मेडल जीता

व्हील चेयर सिटिंग जेवलिन थ्रो में मिथलेश कुमार यादव गोल्ड , सुजीत कुमार राज सिल्वर मेडल , विकास कुमार ब्रॉन्ज मेडल जीता

मंदबुद्धि पुरुष वर्ग 100 मी 0 दौड़ में आदित्य कुमार गोल्ड मेडल , औरंगजेब सिल्वर मेडल जीता।