– आठ से दस धंटे तक लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी में नहीं मिल रही बिजली

– क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोगों में गहराया आक्रोश

– लोगों का सवाल: मुंगेर में क्या क्षेत्रीय सांसद व विधायक का बिजली विभाग पर नहीं रहा नियंत्रण

⭕रंजीत कुमार विधार्थी
———————

🛑मुंगेर: इन दिनों मुंगेर जिलें के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिजली रानी की बेवफाई का कहर जारी है। जिस कारण उमस भरी भीषण गर्मी में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यहां बिजली कटौती का आलम यह कि आठ से दस धंटे तक बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है। बिजली उपलब्धता के बावजूद बिजली आपूर्ति में कटौती आम लोगों के समझ से परे है। बिजली समस्या पर शासन – प्रशासन क्षेत्रीय रहनुमा खामोशी का चादर ओढ़े है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी से लोगों में आक्रोश गहराना शुरू हो गया है। बिजली समस्या से परेशान लोगों अब सङक पर उतर कर आंदोलन करने लगे हैं। नगर परिषद जमालपुर के वार्ड पार्षद राकेश तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को आम लोगों ने विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता का पुतला दहन किया शासन प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। जिले के मुंगेर सदर प्रखंड, जमालपुर, बरियारपुर, हवेली खड़कपुर, असरगंज, तारापुर, टेटिया बंबर सहित अन्य प्रखंड के लोग भी बिजली कटौती से खासे परेशान हैं। यही हाल मुंगेर नगर और जमालपुर नगरपरिषद क्षेत्र के लोगों का भी है। बिजली रानी की बेवफाई का सबसे अधिक कहर रात में देखनें को मिल रहा है। रात में पांच से सात धंटे तक बिजली गायब रहने से लोग रतजगा करने को विवश हैं। लोग करवटें फेरते फेरते रतजगा करने को मजबूर हैं। बिजली विभाग के अधिकारी लोगों का फोन उठाने भी मुनासिब नहीं समझते हैं।
इधर प्रस्तावित नौवागढ़ी प्रखंड क्षेत्र के नौवागढ़ी दक्षिणी, नौवागढ़ी उतरी, जानकीनगर, तारापुर दियारा, कलारामपुर, इटहरी, पाटम पूर्वी, पाटम पश्चिमी तथा बांक पंचायत में भी इन दिनों बिजली रानी की बेवफाई जारी है। उमस भरी भीषण गर्मी में प्रति दिन आठ से दस धंटे बिजली गुल रही है। दिन तो लोग किसी प्रकार काट लेते हैं, रात में जब बिजली रानी अपनी बेवफाई कहर बरपाने लगती है तो लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। ग्रामीण संजय मंडल, सीता देवी, छात्र राजबीर कुमार सहित अन्य लोग कहते हैं कि मुंगेर लगता है बिजली विभाग पर क्षेत्रीय विधायक और सांसद का कोई नियंत्रण नहीं है। तभी तो बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी मुगेर में चल रही है। बिजली की समस्या से परेशान नौवागढ़ी क्षेत्र के लोग अब गोलबंद होने लगे हैं। अंदर ही अंदर लोगों में रहनुमाओं के प्रति आग सुलग रही है। लोग अब आंदोलन करने के मूड में नजर आ रहे हैं। शनिवार को नौवागढ़ी निवासी समाजसेवी दीपक कुमार ने डीएम को आवेदन देकर बिजली समस्या से अवगत कराते हुए 03 सितंबर को विधुत विभाग के मंत्री सहित अन्य लोगों का पुतला दहन करने अल्टीमेटम से संबंधित ज्ञापन मुंगेर डीएम को सौंपा। दीपक कुमार ने आम लोगों से बिजली समस्या के मुद्दे पर गोलबंद होकर अपने हक और हकूक के लिए आवाज बुलंद करने का अपनी करते हुएं सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों से आंदोलन में अपनी सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।