मुंगेर / सरकार की पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली विलंब को देखते हुए एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय( पटना) के निर्देशानुसार एक बार फिर विधायक गण को ज्ञापन पत्र सौंपने का निर्णय किया गया जिसकी शुरुआत एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन के द्वारा मुंगेर के विधायक श्री प्रणव कुमार यादव को ज्ञापन पत्र दिया गया साथ ही जिला सचिव प्रणव कुमार ने उन्हें वर्तमान के समस्त तथ्यों से अवगत भी कराया और उनके द्वारा विधायक महोदय को हाई कोर्ट से संबंधित सभी निर्णयों की छाया प्रति सौंपी गई जिस के अध्ययन के फल स्वरुप उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में शिक्षा मंत्री से स्वयं बात करूंगा और पत्र लिख कर बहली में हो रही देरी को जल्द से करने का आग्रह करने की बात कही साथ ही जो भी त्रुटि है इनको जल्द से जल्द समाप्त कर बहाली प्रक्रिया शुरू करवा लूंगा इस संबंध में अध्यक्ष महोदय द्वारा सरकार की पोल खेलते हुए कहा कि सरकार पुस्तकालय अध्यक्ष पात्रता परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद ग्रेजुएशन एवं संबंधित डिग्री के अंको का औसत निकाल कर मेधा सूची तैयार किया जाए अगर इसी तरह का प्रावधान रहा तो हमारे छात्र पीछे छूट जाएंगे क्योंकि बिहार के बाहर वाले विश्वविद्यालयों के द्वारा छात्रों को ज्यादा अंक दिया जाता है जबकि बिहार के विश्वविद्यालयो द्वारा छात्रों का औसत अंक बहुत कम है ऐसे स्वभाविक है कि हमारे राज्य के बच्चों का औसत अंक कब आएगा और वह मेघा सूची में आने से वंचित रह जाएंगे
अतः माननीय विधायक महोदय से आग्रह है कि पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया में ली जाने वाली पात्रता परीक्षा के आधार पर मेघा सूची तैयार किया जाए जिस पर विधायक जी ने सरकार को इस पर पूर्णरूपेण अमल कराने का आश्वासन भी दिया।
मौके पे संयुक्त रूप से सौरभ सुमन एवं प्रणव कुमार मोजूद रहे ।