खेल पदाधिकारी के उदासीनता के कारण हजारों प्रतिभाएं इसमें खेलने से हो जायेंगें वंचित

खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा-हरिमोहन सिंह

महीनों पहले फंड मिलने के बावजूद भी एकलव्य सेंटर का नहीं कर रहे हैं शुरुआत

अतिशीघ्र खेल पदाधिकारी बदलने को लेकर दिया गया डीएम को आवेदन

 

🟥मुंगेरर के प्रतिभाशाली होनहार खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है , बताते चलें कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों को वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022-23 में विद्यालय खेल के सफल आयोजन करने के संबंध में दिसंबर महीने पत्र जारी किया गया। जिसके अनुसार प्रखंड स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम को 10 जनवरी 2023 , जिला स्तरीय विद्यालय खेल कार्यक्रम को 16 से

 

 

24 जनवरी 2023 तक अंतर जिला प्रमंडल 24 से 27 फरवरी 2023 तक तथा राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल ) विद्यालय खेल प्रतियोगिता को 28 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित करना था ।
पर अफसोस मुंगेर के खेल पदाधिकारी इसमें कोई रुचि नहीं ले रहे हैं, साथ ही मुंगेर में एकलव्य बॉक्सिंग सेंटर चालू होना है , जिसके लिए महीनों पहले कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा लाखों का आवंटन भी प्राप्त हो चुका है , इन संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (एन एस पी ओ) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की इकाई फेफी बिहार मुंगेर चैप्टर के सेक्रेट्री अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह कई बार लगातार उनके कार्यालय में जाकर मिले । महीनों बीत गया पर कोई भी पहल भी हुआ । मुंगेर के वर्तमान खेल पदाधिकारी सही से स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधि से बात भी नहीं करते हैं , खेल व खिलाड़ियों में उनकी कोई रुचि नहीं है । उनके कार्य में उदासीनता के कारण कई सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस खेल में भाग लेने से वंचित हो जायेगें क्युकी अब मैट्रिक होने वाला और इंटमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुका है।
एक तरफ जहां केंद्र व राज्य सरकार खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई योजनाएं चला रहे हैं , पूरे बिहार में लगभग दक्ष विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड व जिला स्तर पर आयोजित कर खतम कर प्रमंडल की तैयारी कर रहे हैं , वहीं मुंगेर में इसके आयोजन के लिए अबतक कोई पहल नहीं हुई है । मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल स्पोर्ट्स प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन (एन एस पी ओ) फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की इकाई फेफी बिहार मुंगेर चैप्टर के सेक्रेट्री अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह (मुख्यमंत्री व खेलमंत्री के हाथों सम्मानित), विभिन्न खेलों के दर्जनों सामान्य एवं दिव्यांग राष्ट्रीय एवं राज्य के खिलाड़ियों ने मुंगेर जिला के डीएम को आवेदन देकर जल्द से जल्द मुंगेर के प्रतिभाशाली होनहार खिलाड़ियों की भविष्य को अंधकार होने से बचाने के लिए जिला के खेल पदाधिकारी बदलने , जल्द से जल्द प्रखंड , जिला व प्रमंडल स्तर पर दक्ष विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने एवं बॉक्सिंग एकलव्य सेंटर चालू करने का आग्रह किए हैं। ज्ञात हो कि इसमें एथलेटिक्स , कबड्डी, बॉक्सिंग , वॉलीबॉल , हैंडबॉल ,खो-खो सहित दो दर्जन से अधिक खेल का आयोजन होना है और हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।