🔴वाराणसी। काशी कविता मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी काशी कविता मंच के पटल पर सायं कालीन 8:00 बजे गूगल मीट कक्षा के माध्यम से देने को ठाना है अधिक से अधिक बच्चे सम्मिलित होकर ज्ञान प्राप्त करें इसके लिए उन्होंने अपने नंबर 9452709614 को सार्वजनिक करते हुए निश्चय किया है इस नंबर पर जो भी शिक्षक छात्र मिस कॉल देंगे और इस कक्षा में जुड़ना चाहते हैं उनके नंबर को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के समूह में जोड़ लिया जाएगा उन्हें गूगल मीट लिंक उपलब्ध कराते हुए में कक्षा में सम्मिलित किया जाएगा ।आपको बताते चलें कि विगत दिसंबर माह से संचालित कक्षा में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान के छात्र व शिक्षक जुड़ करके ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं इस कार्य में जुड़े हुए समस्त शिक्षक जिन्होंने मनोयोग से कक्षा का संचालन कर रहे हैं उन्हें वाराणसी जिला के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुभकामनाएं दी हैं तथा यह विश्वास किया है कि आगे आने वाले दिनों में भी अपनी कक्षा को जारी रखेंगे ग्रामीण मेधावी गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में कोई दिक्कत ना आ सके। पटल संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि यह कक्षा लगातार चलती रहेगी इसमें उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, मध्य प्रदेश झारखंड , छत्तीसगढ़ , राजस्थान आदि के शिक्षक शिक्षा दे रहे हैं इनका यह पुनीत कार्य है। इस कार्य में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले महेश प्रसाद शर्मा अर्चना ओझा ,अंजू सैनी, अमिता सचान ,पुष्पा त्रिपाठी ,विजय मेहंदी, सुनीता जौहरी कृष्णा जोशी प्रेरणा रस्तोगी आदि हैं।