🔴तौफ़ीक़ खान

वाराणसी।।मिसेज इंडिया विजेयता ने आस्था फाउंडेशन के छोटे छोटे बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस का महा पर्व मनाय।बच्चों के इस अवसर में मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।मिसेज इंडिया ने इस अवसर पर बच्चों को उपहार और मिठाइयां भेंट की।मिसेज इंडिया विजेता सचदेवा ने बताया कि आस्था फाउंडेशन एक नॉन गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन है यह मुख्य रूप से गरीब और विकलांग बच्चों के लिए कार्य करती है lगाँव की महिलाओं एवं किशोरियों
को सिलाई और कढ़ाई का कार्य सिखाया जाता है मिसेज इंडिया विजेयता ने बताया कि आस्था फाउंडेशन के प्रबंधक बाबूलाल मौर्या और प्रिंसिपल सोमा बनर्जी दोनों मिलकर इस फाउंडेशन की देखरेख करते हैं अपनी आस्था फाउंडेशन की टीचरो के सहयोग से गरीब बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते हैं और महिलाओं को सिलाई कढ़ाई भी सिखाते हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य आस्था फाउंडेशन कई सालों से कर रही है और वह अपने ही खर्च से या कुछ लोगो के सहयोग से पूरे फाउंडेशन का भार उठाती आ रही है उन्होंने बताया कि मिसेज इंडिया ने बताया की आस्था फाउंडेशन के छोटे-छोटे बच्चों ने मॉडलिंग रैंप शो करके उनका दिल जीत लिया जो बहुत ही गर्व की बात है कि आज सिटी से गांव के बच्चे थोड़ा अपने आपको ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे हैं या देखकर उन्हें बहुत ही प्रसन्नता हुई और उन्होंने बताया कि आस्था फाउंडेशन ने जो यह कार्य किया है यह बहुत ही सराहनीय है उन्होंने बताया कि आस्था फाउंडेशन के बच्चों को आज उन्होंने पॉलिथीन ना यूज़ करने के लिए अवगत कराया की पॉलिथीन की जगह आप जूट से बने झोले या कपड़े से बने झोले का प्रयोग करे जिससे कि गांव में ताकि गांव मेंरहने वाले पशु उनका सेवन कर सकें क्योंकि पॉलिथीन के सेवन से हमारे पशु कई बीमारियों की चपेट आते है और उन्हे बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया की पॉलिथीन को जलाने से भी हमारी वायु प्रदूषित होती है जिसकी वजह से हमें सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है और हमे कई बीमारियों से ग्रसित होना पड़ता है उन्होने कहा कि जितना ही हम पॉलिथीन का कम उपयोग करेंगे उतना ही हम अपने आपको स्वस्थ और निरोग रख पाएंगे और आने वाली भयंकर बीमारियों से अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे ।