विवेक गुप्ता उझानी- जनपद- (बदायूं) की रिपोर्ट

बदायूं उझानी– मिशन शक्ति फेस 3 के तहत बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा पलक वर्मा को 1 दिन के लिए महिला थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया। थाना अध्यक्ष बनते ही सर्वप्रथम पलक वर्मा ने जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना।
आगे जानकारी में बता दें कि जनपद बदायूँ मे मिशन शक्ति फेज-3 के तहत दिनांक 22/10/2021को बीए तृतीय वर्ष की छात्रा पलक वर्मा को एक दिन की महिला थानाध्यक्ष बनाया गया । पुलिस छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर रही है। जिससे बच्चे/बच्चियां/जनता पुलिस की कार्यप्रणाली को समझ सकें । उन्हे यह एहसास कराने के लिए की पुलिस की कार्यशैली कैसी होती है आज के दिन जो शिकायतें आयेंगी उनको वह प्रत्यक्ष रुप से देखेगी, महसूस करेगी । इससे पुलिस के प्रति जो लोगों की विचारधारा/धारणा है उसको परिवर्तित करने मे सहायता मिलेगी और मिशन शक्ति के तहत बदायूं पुलिस इसी तरीके से जनता से संवाद स्थापित करती रहेगी ।