परदहाँ मऊ। आज रामबचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बी0ए0 प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । सामान्य ज्ञान के विविध क्षेत्रों से जो महिलाओं की सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्धियों, महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके सुरक्षा से संबंधित थे । कुल 30 प्रश्न बहुविकल्पीय रूप से ग्रुपवाइज पूछे गए । जिसमें बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अधिकांश प्रश्न के सही जवाब देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने और तृतीय स्थान बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अर्जित किया । प्रतियोगिता में गोल्डी सिंह, सौम्या सिंह, शालू सिंह, प्रज्ञा सिंह, प्रिया चौरसिया, नंदिनी सिंह, सनी आदि छात्राओं ने बहुत ही प्रशंसनीय रूप से अपनी भागीदारी की । प्रतियोगिता का संयोजन डाॅ0 अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया । प्रतियोगिता की रूपरेखा की जानकारी श्री रमेश कुमार उपलब्ध कराई और अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुनीब शर्मा ने सभी छात्राओं को साधुवाद देते हुए कहा विद्यार्थी का प्रथम लक्षण जिज्ञासा है जो छात्र जिज्ञासु होता है वही जीवन में सफलता प्राप्त करता है । कार्यक्रम में डॉ पवन कुमार सिंह डॉ छविनाथ प्रसाद, दीपक पराशर आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।