🛑जी पी दुबे
संवाददाता
9721071175

 

🟥बस्ती 20 अक्टूबर 23.

जनपद बस्ती पुलिस के समस्त थानों पर गठित महिला पुलिस टीम, शक्ति दीदी, एंटी रोमियो टीम द्वारा नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे “शक्ति दीदी अभियान” के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड,बाजार, सार्वजनिक स्थानों, विद्यालयों के आस-पास एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एंटी रोमियो चेकिंग कर ग्रामीण महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा, बचाव के सम्बन्ध में निम्नांकित बिंदुओं यथा

क्रमशः 1- गुड टच-बैड टच 2- नशा मुक्ति 3- साइबर अपराध 4- घरेलू हिंसा 5- शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं 6-उनकी सुरक्षा,बचाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं उपस्थित महिलाओं,बालिकाओं व छात्राओं को शासन, यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा/ बचाव संबंधित योजनाओं व सेवाओं जैसे A-विमेन पावर लाइन-1090,

B-महिला हेल्पलाइन-181, C-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, D-पुलिस आपातकालीन सेवा-112, E-चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, F-स्वास्थ्य सेवा-102, G-एम्बुलेंस सेवा-108 व उच्चाधिकारीगण के सी0यू0जी0 नम्बर के साथ अपने-अपने थाना के सी.यू.जी.नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया ।

समस्त थानों पर गठित महिला पुलिस टीम,शक्ति दीदी,एंटी रोमियो टीम द्वारा शक्ति दीदी कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीण महिलाओं, बालिकाओं व छात्राओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना,शक्ति दीदी स्क्वाड टीम व उ.प्र. पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, बालिकाओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए |

आप की बैटन को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा एवं उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाते हुए उनके अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया |

साथ ही साथ बताया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा, सहायता हेतु महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायतों को सुनकर समय से उनका निस्तारण कराया जाता है |