महराजगंज /बुधवार को क्षेत्र पनियरा स्थित ग्राम रतनपुरवा के मोहल्ला क्लास मे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरेश कुमार ने महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण से सम्बन्धित पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए बालक बालिका भेदभाव, बेटी पढाओ बेटी बचाओ, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, वुमेन पावर लाइन, बालश्रम, घरेलू हिंसा के बारे मे सचित्र बताया। शिक्षिका सुनीता ने बताया कि मिशन शक्ति का तीसरा चरण 21 अगस्त से शुरु हुआ है जिसमें सरकार महिलाओं व बालिकाओं के लिए विशेष प्रयास के तहत सशक्तिकरण के तहत कन्या सुमंगला योजना, महिला स्वास्थ्य व शिक्षा योजना चला रही है। शिक्षिका सुष्मिता ने बताया कि बालिका को भी अगर मौका दिया जाए तो वे भी पुरुषों की बराबरी कर डाक्टर, शिक्षक, पायलट, पुलिस, खिलाड़ी बन सकते हैं। शिक्षक वरेश कुमार ने पोस्टर व स्लोगन लिखित तख्तियों को पढवा कर उस पर विस्तृत चर्चा की तथा महिलाओं को अपने बालिकाओं के प्रति प्रेरित करने के लिए खिलाड़ी व एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा, स्वतंत्रता संग्राम मे शामिल रानी लक्ष्मीबाई व प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले के प्रसंगों को सुनाया। वरेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की जागरूकता बैठकें रतनपुरवा ग्राम के हर टोलों पर आयोजित करने का प्रयास है। बैठक में चर्चा के दौरान सरिता सुशीला, मनभावती, अनीता, पानमती, संध्या आदि महिलाएं व बालिकाएं मुख्य रूप से शामिल रहीं।