मऊ /  राम बचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण एवं प्रचार तथा परामर्श हेतु शिविर आयोजित किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहां से डाॅ रामदास, डॉ राजेश यादव, डॉ राहुल गुप्ता,डॉ मधु राय और उनके सहयोगी स्टाफ नर्स रंजना राय, जाहिदा और नेत्र परीक्षक रविकान्त कुमार, रोली सिंह सतीश और प्रियंका की पूरी टीम ने छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी विविध जानकारी प्रदान की । डॉ रामदास ने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हैंड वॉश की महत्ता बताते हुए हैंड वॉश के तरीकों का विस्तार से वर्णन किया । रोली सिंह ने छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक संतुलित आहार और प्रोटीन तथा विटामिन से संबंधित जानकारी प्रदान की । स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं का आर टी पी सी आर टेस्ट, शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट किये गये । तथा सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए उन्हें स्वस्थ रहने के लिए अनेक प्रकार की जानकारी प्रदान की गई । डॉ मधु राय ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने के बाद पैरासीटामाॅल, आयरन की गोलियां, कैल्शियम और ओ यार एस के पैकेट वितरित किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुनीब शर्मा ने अतिथि डाॅक्टर्स का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की और बताया कि डॉक्टर ही धरती पर दृश्य भगवान होते हैं । संचालन डॉ अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर श्री रमेश कुमार, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ छविनाथ प्रसाद, श्री दीपक पाराशर, अमन मौर्य प्रमोद आदि उपस्थित रहे ।