गोरखपुर / डिजिटल हॉस्पिटल के सौजन्य से किशोरियों एवं महिलाओं हेतु स्वास्थ्य स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें 300 महिलाएं से ऊपर कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य और मातृत्व योजनाओं को भी बताया गया है और सभी को रागिनी हेल्पलाइन के द्वारा महिलाओं में हो रहे समस्याओं के निदान का भी बता कैसे आप रागिनी हेल्पलाइन में महिला संबंधित कोई भी समस्या हो आप उसके तहत शिकायत दर्ज करा सकते हैं’ आपकी समस्याओं को सरकार के समक्ष और
आज तक जो भी समस्याएं आपको आ रही है समस्याओं को निदान हेतु गया है ‘ कार्यक्रम के आयोजक स्वास्थ्य सूचना अधिकारीसुनीता पटेल उपस्थित रही महिलाओं के स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में उन्होंने विस्तृत चर्चा करके महिलाओं को उन सभी योजनाओं को और मिशन शक्ति की सभी योजनाओं को उन्होंने महिलाओं के समक्ष रखा और हमारे बीच में दिग्विजय नाथ का कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर रुकमणी मैम सभागार में उपस्थित रहे और स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में विस्तृत रूप से महिलाओं को बताया अपने घर को स्वास्थ्य के साथ आप एक शिक्षा अपने घरों में महिलाओं को मुहैया कराइए हर महिलाओं को कर्तव्य है कि वह अपने बच्चियों को शिक्षा उपलब्ध कराएं कि हमारे बीच में मेडि वर हॉस्पिटल से और मिश्रा जी ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और हमारे बीच में नेत्र रोग विशेषज्ञ विनोद कश्यप जी ने महिलाओं में हो रहे बीमारियों और नेत्र की समस्याओं आदि
महिलाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करके उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और हमारे बीच में शक्ति प्रसाद अनुसूचित जनजाति के महामंत्री ने
गांव में हो रहे विभिन्न समस्याओं को बारे में चर्चा किया और निशुल्क महिलाओं में आत्मनिर्भरता बनाने के लिए आयोजन शिविर समय-समय पर उनके द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम के आयोजन करता कार्यक्रम में मौजूद रहे विशेष अतिथि जिला अध्यक्ष मो रज़ी,मीडिया प्रभारी मो शहाब हुसैन,वरिष्ठ समाजसेवी हरीश मिश्रा,महासचिव पन्ने लाल यादव,बी डी अंसारी,अफरोज आलम *आल इण्डिया ह्यूमन राइट्स* एंड एन्टी करप्शन मि0 और अन्य लोगों के द्वारा सभी महिलाओं में निशुल्क सुरक्षा किट ,सेनेटरी पैड और साबुन आदि का वितरण किया गया कोविड-19 काल प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए लोगों को जागरूक किया गया आयोजन करता
सुनीता पटेल मैम स्वास्थ्य सूचना अधिकारी’ अमृता राव सचिव अल्पाइन फाउंडेशन कविता राव अल्पाइन फाउंडेशन ट्रेजरर मेडि वर डिजिटल हॉस्पिटल रामेश्वर मिश्रा जी डायरेक्टर ‘शक्ति प्रसाद जी ‘डॉ विनोद कश्यप जी डॉ रुकमणी मैम’ मधु ‘रितेश जी मौजूद रहे’