पीएम ने अगले 18 महीने में 10 लाख लोगों को भर्ती करने का दिया आदेश

🔴डॉ शशि कांत सुमन

नई दिल्ली। बेरोजगारी का दंश झेल रही देश के युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 महीने में मिशन मोड़ में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है। इस खबर से देश युवाओं में हर्ष देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों को मिशन मोड में भर्ती शुरू करने का निर्देश दिया है। पीएमओ ने मंगलवार को जानकारी दी है कि मोदी सरकार अगले डेढ़ साल में विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों को मिशन मोड में भर्ती शुरू करने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करें। बता दें कि बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष की लगातार हो रही आलोचना के बीच सरकार का यह फैसला आया है। विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों को अक्सर हरी झंडी दिखाई गई है।केंद्र सरकार के विभागों में 87 लाख पद खाली थे। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में पीएम नरेंद्र मोदी ने शीर्ष सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने के लिए कहा था, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हों। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में राज्यसभा में पेश किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 87 लाख पद खाली थे।