🟥डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। मुंगेर ज़िला के ग्रामीण इलाको में अब चिकित्सा सुविधाएं आसानी से उपलब्ध उपलब्ध होगी। ऐसे गांव जो सीएचसी और पीएचसी से काफी दूर है वह मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) भेजकर मरीजों का इलाज किया जायेगा। आईटीसी लिमिटेड ने ग्रामीण स्वस्थ किरण नाम से सेवा शुरू की है और इसका पूरा खर्च भी उठाएगी। ऐसी 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शुरुआत में मुंगेर के खड़गपुर और धरहरा प्रखंड के इंटीरियर इलाको में रहने वाले लोगों का इलाज करेगी। आईटीसी ने इसको चलने की जिम्मेदारी हिंदुस्तान फेमिली प्लानिंग प्रमोशन ट्रस्ट को सौंपी है। आज प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पाण्डेय और जिलाधिकारी नवीन कुमार महोदय ने हरी झण्डी दिखाकर चारों मोबाइल मेडिकल यूनिटका शुभारम्भ किया। ग्रामीण स्वस्थ किरण सेवा के कार्यक्रम अधिकारी गिरिराज शाह ने बताया की खड़गपुर एवं धरहरा के दूरस्थ क्षेत्रों और दलित एवं महादलित टोलो के आप एमएमयू की 2-2 टीमें दिन में रहकर मरीजों का इलाज करेगी। टीम सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगी। आईटीसी ने ग्रामीण स्वस्थ किरण के नाम से यह पहल गरीब और सुदूर रहने वाले लोगो के के इलाज के लिए यह सेवा शुरू की है। आईटीसी ने दो प्रखंडों के लिए यह सेवा शुरू की है। यह गाड़िया पूरी तरह हाईटेक है इसमें एक चिकित्सक एक फार्मासिस्ट एक नर्सिंग स्टाफ और सामुदायिक उत्प्रेरक तैनात है। यह यूनिट पूरी तरह से वातानुकूलित है। मोबाइल मेडिकल यूनिट पिछड़े क्षेत्रो में जहां स्वस्थ सेवाओं का पहुंचना कठिन है। वहां जाकर मरीजों को सेवा देगी। मर्ज के अनुसार मरीजों को जीवन रक्षक एवं अन्य दवा दिया जायेगा। रैपिड टेस्ट किया जायेगा। जेनेरल ओपीडी चलेगी। गर्भवतियों एवं शिशुओं स्वस्थ जाँच, संचारी रोग, नेत्र एवं ईएनटी व अन्य रोगो के मरीजों का समुचित इलाज किया जायेगा। गंभीर मरीज को जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज रेफर किया जायेगा। इस दौरान सिविल सर्जन , सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कार्यकर्म प्रबंधक एव अन्य उपस्थित थे।